भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर एक खूबसूरत पल देखने को मिला, जब कैरिबियाई विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा की मां मैच देखने आईं और अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मिलीं। इस पुरे वक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन भी एक वक्या देखने को मिला था, जिसमें जोशुआ दा सिल्वा, कोहली से कह रहे थे, “मेरी मां ने मुझे फोन किया और बताया कि वह विराट कोहली के लिए मैच देखने आ रही हैं, मुझे यकीन नहीं हुआ।” विराट और जोशुआ के बीच मजेदार बातचीत भी हुई थी। इस दौरान विकेटकीपर ने स्टंप्स के पीछे से चिल्लाकर कोहली से अपना शतक पूरा करने के लिए कहा था।
कोहली ने इस मुकाबले में एक शानदार शतक जमाया। इसके बाद जोशुआ की मां कोहली से मिलने पहुंची। इस दौरान वह काफी इमोशनल दिखी। उन्होंने कहा कि विराट से मिलना उनके लिए काफी सौभाग्य की बात है।
वीडियो यहाँ देखें:
The moment Joshua Da Silva's mother met Virat Kohli. She hugged and kissed Virat and got emotional. (Vimal Kumar YT).
– A beautiful moment! pic.twitter.com/Rn011L1ZXc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
बता दें, विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा। इस पारी में कोहली ने 11 चौकों की मदद से कुल 121 रन बनाए। इसके बाद वह रन आउट हो गए। वहीं मैच की बात करे तो दूसरे दिन भारत की पहली पारी 438 रन पर सिमट गई। भारत के लिए इस पारी में कोहली के आलावा कप्तान रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण 80 रन बनाए। जबकि यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपने – अपने अर्धशतक पुरे किए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं। वेस्टइंडीज को एकमात्र झटका तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया।