• टी20 क्रिकेट का जिक्र करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ईशान किशन के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाया।

  • ईशान त्रिनिदाद टेस्ट में महज 25 रन बनाकर आउट हो गए।

WI vs IND: ईशान किशन के प्रदर्शन से नाखुश हैं पूर्व दिग्गज क्रिकेटर; टी20 क्रिकेट का जिक्र करते हुए दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
ईशान किशन (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से मात्र 25 रन ही बना पाए और जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। अब ईशान के आउट होने के तरिके पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने नाराजगी जताई है।

दरअसल, जिओसिनेमा में भारतीय पारी का रिव्यू करते हुए जब जहीर खान से ईशान के विकेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईशान ने जिस तरह का शॉट खेला उसमें उनके टी20 क्रिकेट की झलक देखने को मिली। जाहिर ने कहा – “उन्होंने अपनी पारी की काफी अच्छी तरह से शुरुआत की। वो खुद इस बात से काफी निराश होंगे कि वो 30 से 40 गेंदें खेल चुके थे और 25 रन भी बना चुके थे लेकिन उसके बाद भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टेस्ट मुकाबले में अगर आप शुरुआत में आउट हो जाते हैं तो इससे कोई भी परेशानी नहीं होती है।”

जहीर ने आगे कहा कि, “लेकिन अगर आप ऐसे आउट होते हैं खासतौर पर टी-20 या वनडे क्रिकेट में ऐसे शॉट खेलते हुए तो आपको काफी बुरा लगता है और किशन भी इस बात से काफी नाखुश होंगे।”

बता दें, इस पारी में ईशान ने 37 गेंदों का सामना किया और 25 रन बनाए। वहीं मैच की बात करे तो दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 438 के स्कोर पर खत्म हुई। विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक लगाया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 41 ओवर में 86/1 था। हालांकि पहली पारी के आधार पर वह अभी भी भारत से 352 रन पीछे है।

टैग:

श्रेणी:: ईशान किशन

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।