• विकेट पर बल्ला मारने के मामले में आईसीसी ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर कड़ा एक्शन लिया है।

  • बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत ने गुस्से में बैट से स्टंप्स पर मार दिया था।

हरमनप्रीत कौर ने सरेआम विकेट पर मारा था बल्ला, अब ICC ने दी ये बड़ी सजा
हरमनप्रीत कौर ने सरेआम विकेट पर मारा था बल्ला (फोटो: ट्विटर)

बांग्लादेश और भारतीय महिला टीम के बीच खेली गई सीरीज 1-1 से बराबर रही। तीसरा और आखिरी वनडे में टाई रहा। तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जबाव में भारतीय महिला टीम भी 49.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 225 ही बना सकी। दोनों टीमों ने 50 ओवरों की श्रृंखला में 1-1 परिणाम के साथ ट्रॉफी साझा की। वहीं मैच में हरमनप्रीत कौर का आउट दिया जाना बेहद विवादित रहा।

मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत ने अपने आउट होने के बाद अंपायर के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की। इतना ही नहीं उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर आपत्ति जताते हुए विकेट पर ज़ोर से बल्ला मार दिया। ऐसे में यह वक्या खूब सुर्खियों में है।

दरअसल 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत को अंपायर ने आउट करार दिया। इस गेंद को हरमनप्रीत ने मिड विकेट की ओर खेलना चाहा लेकिन गेंद शॉर्ड मिड पर खड़ी फाहिमा खातुन के हाथ में चली गई। इस फैसले पर भारतीय कप्तान को गुस्सा आ गया उनके मुताबिक गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। गुस्से में उन्होंने बैट से विकेट पर मार दिया और मैदान से बाहर जाते समय अंपायर को कुछ कड़े शब्द कहे। यहां तक ​​कि वह पवेलियन जाते समय बांग्लादेशी प्रशंसकों को व्यंग्यात्मक तरीके से थम्स-अप दिखाते हुए भी देखी गईं।

अब, हरमनप्रीत की अपमानजनक हरकत के सुर्खियों में आने के बाद, ICC ने भारतीय कप्तान की मैच फीस का 75% काट लिया है और अंपायरों के प्रति दुर्व्यवहार के लिए उन्हें 3 डिमेरिट अंक दिए हैं।

वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/nibraz88cricket/status/1682747736968527877

वहीं मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत ने अपनी नाराजगी के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, “क्रिकेट के अलावा भी इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहां जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, उससे हम काफी हैरान थे। अगली बार, जब हम बांग्लादेश आएंगे, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें ऐसी अंपायरिंग से निपटना होगा और उसी के अनुसार खुद को तैयार करेंगे।”

टैग:

श्रेणी:: हरमनप्रीत कौर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।