• वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रोहित शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (27जुलाई) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है।

WI vs IND: विराट कोहली की फॉर्म के बारे में पूछने पर भड़के रोहित शर्मा, कहा- ‘मैं इस सवाल का कई बार जवाब दे चुका हूं’
विराट कोहली की फॉर्म के बारे में पूछने पर भड़के रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर आगामी विश्व कप की तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी। इस पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जब उनसे टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा वनडे क्रिकेट में बड़ी पारियां नहीं खेलने को लेकर सवाल किया गया।

बता दें, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार शतक ठोका था। ये शतक उनका ओवरसीज मैदान पर पांच साल बाद आया। 34 वर्षीय विराट ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अब तक खेले गए नौ वनडे मैचों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन तेजतर्रार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 50 ओवरों के सर्किट में घरेलू परिस्थितियों के बाहर एक भी मैच नहीं खेला है। इसलिए यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि वह अपनी घरेलू परिस्थितियों से दूर रहकर कितना प्रभावी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से हुआ जहीर खान का करियर खत्म, इशांत शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रोहित ने कोहली पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा – “मैं इस सवाल का पहले भी कई बार जवाब दे चुका हूं। यह सब बाहर की बातें की किसने कितने ज्यादा रन बना लिए, किसने कितने ज्यादा विकेट ले लिए, जो लोग ये सब पूछते हैं, उन्हें खुद नहीं पता होता है कि टीम के अंदर क्या चल रहा है। हमारे लिए जो कुछ अंदर हो रहा है, वह अंदर ही रहता है, हमारे लिए सबसे अहम चीज है टीम के लिए सीरीज जीतना या फिर टीम के लिए मैच जीतना, कौन क्या बात कर रहा है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है।”

रोहित ने आगे कहा कि “इस वक्त हमारा फोकस तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतना है और अंदर की बातें अंदर ही रहती हैं और हम इन्हें अंदर ही रखना चाहते है। ये ऐसी चीज है, जो मैं कई बार कह चुका हूं और भविष्य में भी मेरा यही जवाब रहेगा।”

बताते चले कि कोहली ने अपना वनडे डेब्यू 18 अगस्त, 2008 में किया था। वे अब तक 274 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। कोहली वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नबंर पर मौजूद हैं।

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।