वेस्टइंडीज को टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
कैरिबियाई टीम की पारी को 114 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 22.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल के साथ ईशान को भेजा गया। गिल कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर जेडेन सील्स की गेंद पर आउट हो गए। गिल के आलावा सूर्यकुमार यादव व हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज भी अंत तक खड़े न रह सके। हालाँकि ईशान ने लगभग अंत तक एक छोड़ संभाल के रखा। अंत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौका मारकर मैच खत्म किया। रोहित के साथ जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। खास बात यह रहा कि रोहित और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जबकि कोहली के बल्लेबाजी किए बिना ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज की पारी की बात की जाए तो मेजबानों की तरफ से कप्तान शाई होप ने 43 रनों पारीकी पारी खेली लेकिन कैरिबियाई टीम के 7 खिलाड़ी दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर सके। मेजबान टीम जडेजा और कुलदीप की स्पिन जोड़ी के आगे पूरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दी। जडेजा ने जहां गेंद से कुल 3 विकेट हासिल किए वहीं कुलदीप ने चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
यहां देखें ट्विटर ने कैसी प्रतिक्रिया दी:
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत दर्ज की 🥳#WIvsIND #cricket #indiancricketteam #CricketTwitter pic.twitter.com/I6ErQnipd0
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) July 27, 2023
Captain Rohit Sharma finishes off in style with a four and India win the match.
This is giving me goosebumps. pic.twitter.com/SKp1YReA6O
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 27, 2023
India have defeated West Indies by 5 wickets in the first ODI.
A great start to the series by India! pic.twitter.com/U70Ooo743Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2023
India beat West Indies by 5 wickets in the first ODI.
Starts the World Cup preparation on a high. pic.twitter.com/w6R0OuP5ye
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2023
Team India deciding batting order today 😛 #WIvIND pic.twitter.com/FtkXDSG7bL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 27, 2023
India wins the first ODI by 5 wickets. It shouldn't have taken us to win this cakewalk-like game by losing 5 wickets. That is another reason why we should have decided to bat first. Anyway, a win is a win. #WIvsIND pic.twitter.com/97dpn0ZOsM
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) July 27, 2023