टेस्ट श्रृंखला के बाद वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पहला वनडे मैच बारबाडोस में खेला गया। इस मैच में कैरिबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 23 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कौशल का जबरदस्त नमूना पेश करते हुए, रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) का एक हाथ से अद्भुत कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए ऑलराउंडर शेफर्ड 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान रविंद्र जडेजा पारी का 18वां ओवर डाल रहे थे। जडेजा के ओवर की दूसरी गेंद पर शेफर्ड ड्राइव करने के चक्कर में आगे बढ़े। हालाँकि ठीक से संपर्क हुआ नहीं और गेंद उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े कोहली के दाहिनी ओर हवा में चली गई। कोहली ने इस दौरान अपने शानदार फिटनेस का नमूना पेश किया और और डाइव लगाकर एक हाथ से अनोखा कैच लपक लिया। कोहली का समर्पण देख मैदान में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। वहीं शेफर्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
वीडियो यहाँ देखें:
King Grab 🦀@imVkohli pulls off a stunner 😱#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/ozvuxgFTlm
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
बता दें मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें जड्डू विराट की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जडेजा के साथ कुलदीप यादव भी मौजूद हैं।
जड्डू ने कहा – “विराट क जो कैच था.. (प्रशंसा करते हुए) आम तौर पर मैं ऐसे कैच दूसरों की गेंद पर पकड़ता हूं, लेकिन अच्छा लगा कि किसी ने मेरी गेंद पर कैच लिया। हाँ लेकिन बेहद उम्दा कैच था, एकदम लो और शार्प कैच था।”
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab 🙌
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023