वेस्टइंडीज ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इनकी जगह अक्षर पटेल और संजू सैमसन को दूसरे मैच में जगह दी गई है। अब कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वॉटर बॉय की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, एक्सपेरिमेंट के तौर पर कोहली और रोहित जैसे अनुभवी प्लेयर्स को प्लेइंग 11 के बाहर रखा गया। हालांकि, भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और वह पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। वहीं इस मैच में एक अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब पारी के 37वें ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली पानी लेकर युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर आए। इस समय भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव बल्लेबाज कर रहे थे। दिग्गज बल्लेबाज ने दोनों खिलाड़ियों से बातचीत की और कुछ टिप्स दिए लेकिन भारतीय पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 40.5 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें – WI vs IND: रोहित- विराट की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को हराया ; ट्विटर पर फूटा फैंस का गुस्सा
वीडियो यहाँ देखें:
1 hi to ❤️ hai, kitne baar jeetoge? King Kohli turns water boy!
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/CYE2uvNAC2— FanCode (@FanCode) July 29, 2023
मैच के बारे में बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और मैच जीत लिया। मेजबानों के लिए कप्तान शाई होप ने नाबाद 63 रन की पारी खेली। जबकि केसी कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। बताते चले कि सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार (1 अगस्त) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें – WI vs IND 2023: इस कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले दूसरा वनडे; हार्दिक पंड्या ने बताई बड़ी वजह