इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बल्ले से ढेरों रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने सीएसके (CSK) की ऑल-टाइम इलेवन चुनी है।
हैरानी की बात यह है कि दुबे ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में सालों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा दुबे ने दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को भी नहीं चुना।
इन चार विदेशी को ऑल-टाइम इलेवन में मिली जगह:
दुबे ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, एल्बी मोर्कल और ड्वेन ब्रावो को चुना है। बता दें, यह चारों खिलाड़ी लंबे वक्त तक टीम की मुख्य कड़ी थे। इन सब ने गेंद और बल्ले से कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है।
शिवम ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 11 में बतौर 11वां खिलाड़ी खुद का नाम शामिल किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2023 काफी बेहतर रहा जिसमें उन्होंने 16 मैचों में तीन अर्द्धशतक के साथ 418 रन बनाए। हालाँकि उन्होंने आईपीएल 2023 में एक भी गेंद नहीं फेंकी, लेकिन दुबे के पास बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने की निश्चित क्षमता है।
दुबे ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के रूप में सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी को चुना है।
All time XI of Dube is as strong as a Clay 😍
Pick yours here📎 https://t.co/m4zy1LLkpo#WhistlePodu #Yellove🦁💛 @IamShivamDube pic.twitter.com/rx4bGrEUaM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 5, 2023
शिवम दुबे द्वारा चुनी गई चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल-टाइम इलेवन- मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, एल्बी मोर्कल, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी।
यह भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे ने चुनी CSK की ऑल-टाइम सर्वश्रेष्ठ इलेवन, जानें किन खिलाड़ियों को दिया मौका