हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने बनाए ये 3 शर्मनाक रिकॉर्ड, जान कर हैरान रह जायेंगे आप
हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

हाल ही में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 में 3 – 2 से हरा दिया।

हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

इसके साथ ही पंड्या की कप्तानी में ये 3 शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए:

1. पहली बार पांच मैचों की सीरीज हारी टीम इंडिया। इससे पहले टीम इंडिया ने या तो जीत दर्ज की है या फिर किसी तरह से सीरीज़ ड्रॉ रही है।

2. टीम इंडिया 25 महीने में पहली बार टी20 सीरीज हारी। इससे पहले इन ब्लू ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज गंवाई थी।

3. सात साल बाद वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जीती टी20 सीरीज। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी

बता दें, भारत की अप्रत्याशित हार के बाद सोशल मीडिया पर पंड्या को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: वीडियो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।