पाकिस्तान सुपर लीग के एक प्रदर्शनी मैच में अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने दर्शको का खूब एंटरटेनमेंट कराया। इफ्तिखार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वहाब रियाज की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए।
दरअसल, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए और ऐसा कारनामा करने वाले वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ग्लैडिएटर्स की ओर से इफ्तिखार ने 50 गेंद पर 94 रन की धमाकेदार पारी खेली। इफ्तिखार की तूफानी पारी के दम पर ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रही।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए 6 गेंद पर 6 छक्के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪
Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥
Watch Live ➡️ https://t.co/xOrGZzkfvl pic.twitter.com/CDSMFoayoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
बता दें, इस प्रदर्शनी मैच के दौरान स्टेडियम से कुछ दुरी पर विस्फोट हुआ, जिसमे कई पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आई। मैच को विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए रोका भी गया था। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा तनावपूर्ण इलाका बताया जाता है, यहाँ खराब सुरक्षा व्यवस्था और आतंकी हमलों के लगातार खतरे के कारण पिछले कई वर्षों से मैच नहीं कराये जाते हैं। इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा बलूच प्रशंसकों के दबाव के बाद किया गया था, ताकि क्वेटा को भी पीएसएल स्थल का दर्जा मिल जाए। हालांकि, मैच के दौरान ही कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ था। खबरों के मुताबिक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
वहीं 32 साल के इफ्तिखार अहमद के बारे में बताएं तो वह अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 4 टेस्ट, 10 वनडे और 43 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 61, 124 और 654 रन बनाए हैं। साथ ही वह आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमे पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।