ये तीन दिग्गज भी समय से पहले छोड़ चुके हैं पाकिस्तान का साथ

बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफे के बाद पाकिस्तान को नया टी20आई और वनडे कप्तान मिल गया है। 

पीसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल की कप्तानी सौंपी है। 

रिजवान के कप्तान बनने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कस्टर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

कस्टर्न ने महज आठ महीने ही पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के रूप में काम किया। उन्होंने अप्रैल 2024 में ये जिम्मेदारी संभाली थी। 

बता दें कि कस्टर्न से पहले भी ऐसे तीन दिग्गज रह चुके हैं जिन्होंने समय से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ा है। 

मोर्ने मोर्कल को जून 2023 में पाकिस्तान ने अपना नया बॉलिंग बनाया था। हालांकि, अफ्रीकी दिग्गज गेंदबाज ने महज पांच महीनों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस को भी मार्च 2006 में इस टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया था। लेकिन, उन्होंने जनवरी 2007 में जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया था। 

पाकिस्तान के सफल कोच में से एक मिकी आर्थर भी एक बार इस टीम का साथ छोड़ चुके हैं। आर्थर को अप्रैल 2023 में पाकिस्तान ने अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने नौ महीने के भीतर ही टीम का साथ छोड़ दिया।