शाकिब अल हसन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर पर क्या है आरोप

बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेटर शाकिब अल हसन मुश्किलों में आ गए हैं। स्टार ऑलराउंडर के खिलाफ बांग्लादेश में एफआईआर दर्ज हो गया है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार,  मामला एक कपड़ा कर्मचारी मोहम्मद रूबेल की मौत से जुड़ा है जिसकी बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान हत्या हो गई थी।। 

पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, शाकिब के अलावा 156 लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। 

शाकिब इस वक्त पाकिस्तान में है जहां उनकी टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वहां पहुंची हुई है। 

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर भी आने वाली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगी कि शाकिब को स्क्वाड से रिलीज किया जाता है नहीं। 

बता दें कि शाकिब आए दिन कंट्रोवर्सी में आ जाते हैं। स्टार ऑलराउडर के खिलाड़ियों और फैंस के साथ खराब बर्ताव से जुड़े वीडियो कई बार सामने आ चुके हैं। 

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी ने अब तक 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 14, 000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा 700 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए हैं।