WTC 2023 Final के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारत की प्लेइंग XI
फोटो: सोशल मीडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
इस फाइनल मुकाबले के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम इंग्लैंड पहुँच चुकी है।
इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन 11 भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिन्हे वह WTC 2023 फाइनल में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
1. रोहित शर्मा
हरभजन की टीम के पहले सदस्य रोहित हैं जिन्हें भज्जी ने बतौर कप्तान अपनी टीम में शामिल किया है।
2. शुभमन गिल
भज्जी ने गिल को रोहित के साथी सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है।
3. चेतेश्वर पुजारा
तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप भज्जी ने पुजारा का नाम लिया है।
4. विराट कोहली
भज्जी की टीम के चौथे खिलाड़ी कोहली हैं।
5. अजिंक्य रहाणे
पाँचवे नंबर पर भज्जी ने रहाणे पर विश्वास जताया है।
6. ईशान किशन
बतौर विकेटकीपर ईशान को अपनी टीम में शामिल करने के पीछे भज्जी का तर्क है कि ईशान पंत की तरह टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं।
7. रविंद्र जडेजा
सात नंबर पर भज्जी ने जड्डू को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
8. शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन
आठ नंबर पर हरभजन ने शार्दुल ठाकुर को रखा है। हालाँकि कंडीशन ड्राई होने पर भज्जी ने अश्विन को दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल करने की सलाह दी है।
9. मोहम्मद सिराज
बतौर तेज गेंदबाज भज्जी ने पहला नाम सिराज का लिया है।
10. मोहम्मद शमी
अनुभवी शमी को भज्जी ने 10वें नंबर पर बतौर गेंदबाज शामिल किया है।