न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़े 2024 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कोच

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनी। 13 सालों के बाद ये पहला मौका था जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाया। 

इस ऐतिहासिक कारनामे में जितना योगदान खिलाड़ियों का रहा, उतना ही राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली कोचिंग स्टाफ का भी रहा। 

वर्ल्ड कप के बाद सभी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया। हालांकि, फिल्डिंग कोच टी दिलीप अब भी अपने पद पर बने हुए हैं।

जबकि, भारत के वर्ल्ड कप विजेता टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने न्यूजीलैंड का दामन थाम लिया है।

बता दें कि राठौड़ न्यूजीलैंड के फुल टाइम बैटिंग कोच नहीं बने हैं बल्कि भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के लिए वह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 

राठौड़ टीम इंडिया के लिए 1996 से 1997 के बीच 6 टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। भारत के बैटिंग कोच बनने से पहले 2012 में वह टीम इंडिया के सेलेक्टर भी रह चुके हैं।