बहन साक्षी ने बेहद खास अंदाज में पंत को किया बर्थडे विश, शेयर की ये प्यारी तस्वीर 

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज यानि 4 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

बर्थडे के मौके पर पंत को क्रिकेट जगत के अलावा फैंस से खूब बधाई मिल रही है। 

अब विकेटकीपर बल्लेबाज को बड़ी बहन साक्षी पंत ने भी बर्थडे विश किया है। 

साक्षी ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेटर के साथ अपनी प्यारी तस्वीर शेयर कर अलग अंदाज में बर्थडे विश किया। 

पंत की बहन ने कहा- मेरे भैय्यू को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने हमेशा मेरी रक्षा की है, भले ही मैं आपसे उम्र में बड़ी हूं।

बता दें कि पंत ने चोट के बाद रेड बॉल क्रिकेट में दमदार वापसी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था।