ये चैंपियन खिलाड़ी बना DSP, टी20 वर्ल्ड कप की टीम का था हिस्सा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। इसके बाद हर खिलाड़ी पर ईनामों की बौछार हुई।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने DSP बनाया है।
सिराज को पुलिस अधिकारी का पद देने के पीछे राज्य सरकार का मोटिव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।
सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले तेलंगाना के एकमात्र खिलाड़ी थे।
तेलंगाना सरकार ने जून में सिराज को पुलिस अधिकारी बनाने के साथ-साथ 600 स्कवायर फूट जमीन देने का वादा किया था जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
बता दें कि तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक विकेट अपने नाम किए थे।
सिराज 2017 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अब तक वह 29 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।
जब रोहित शर्मा ने किया नागिन डांस, फैंस की जिद्द पर हिटमैन ने दिखाया अपना टैलेंट; सामने आया वीडियो
रतन टाटा की कंपनी बीसीसीआई को हर साल देती है 500 करोड़ रूपए, ये है वजह
यह भी पढे़ं: