आईपीएल 2025 से पहले भारत को इन टीमों के खिलाफ खेलने हैं मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं। इसकी वजह श्रीलंका सीरीज के बाद एक महीने से भी ज्यादा समय तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट न होना है।
बता दें कि टीम इंडिया आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों के साथ मुकाबले खेलने वाली है।
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। इसके अलावा तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे।
अक्टूबर में रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
नवंबर के आखिरी सप्ताह से भारतीय टीम की अग्नि परीक्षा होगी। टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
2025 के शुरू में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी जिसके तहत पांच टी20 आई और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
इसके बाद रोहित एंड कंपनी फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति
लंदन की सड़कों पर दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सामने आया वीडियो
यह भी पढ़ें: