फोटो: ट्विटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में चल रहे WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाया।
टीम इंडिया ने इस महामुकाबले में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को अपने दल का हिस्सा बनाया।
अश्विन को WTC फाइनल में न खिलाने पर सुनील गावस्कर समेत इन चार दिग्गजों ने टीम इंडिया के मनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है:
गावस्कर ने लाइव कमेंट्री के दौरान अश्विन को WTC फाइनल में न खिलाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के बावजूद टीम इंडिया ने ऑफ स्पिनर को नहीं रखा ऐसा क्यों? यह फैसला समझ से बाहर है।”
फाइनल मुकाबले में कमेंट्री के दौरान पॉन्टिंग ने बताया कि अश्विन को नहीं खिलाने का फैसला उनके लिए हैरान करने वाला है। पॉन्टिंग ने यह भी कहा कि अश्विन इंग्लैंड में जडेजा से बेहतर गेंदबाज साबित होते।
स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल से गांगुली को यह कहते हुए सुना गया कि अगर वो कप्तान होते तो बहुत मुश्किल होता कि अश्विन जैसा क्वालिटी गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा ना हो।
आश्विन को न फाइनल मुकाबले में न खिलने पर वॉन ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'अश्विन को ना खिलाना भारत के लिए बहुत बड़ी गलती है।'
वहीं टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अश्विन को बाहर रखने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अश्विन को टीम में नहीं शामिल करने का फैसला मौजूदा कंडीशन को देखते हुए लिया गया।