इन भारतीय खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी 2024 में मिली है कप्तानी? जानें

श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर है, लेकिन बहुत जल्द  अधिकतर की मैदान पर वापसी होने वाली है। 

भले ही भारतीय टीम को अब सीधा बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट खेलना है, लेकिन इससे पहले सभी की नजरें दिलीप ट्रॉफी पर है। 

5 सितंबर से शुरू हो रहे इस घरेलू टूर्नामेंट में भारत के कई सीनियर खेलने वाले हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल, कुलदीप यादव समेत कई नाम शामिल है। 

इस बार चार टीमें खेल रही है जिसे ए,बी, सी और डी नाम दिया गया है। पहले राउंड के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान भी किया जा चुका है।

टीम-ए की कमान भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। 

टीम-बी की जिम्मेदारी अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है। 

महाराष्ट्र रणजी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को टीम-सी का जिम्मा सौंपा गया है।

टीम-डी की कमान स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिली है।