• भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए।

  • चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Ban Vs Ind: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 278 रन, चेतेश्वर पुजारा शतक से चुके
चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर हुए बोल्ड (फोटो: ट्विटर)

चट्टोग्राम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान भारत ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल, शुबमन गिल और विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए।

एक समय में संकट में लग रही भारतीय पारी को चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने संभाला। पुजारा इस दौरान 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि अय्यर 82 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद हैं। टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा और अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की थी दूसरी ओर राहुल, गिल और कोहली क्रमशः 22, 20 व 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके व 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से तैजुल ने पहले दिन के खेल में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने गिल, कोहली और पुजारा को अपना शिकार बनाया। वहीं जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिये। साथ ही 1 विकेट खालिद अहमद के खाते में गया।

बता दें, इस मैच में भारतीय टीम ने तीन स्पिनर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है, जिसमे अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन व कुलदीप यादव शामिल है। जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को टीम के साथ जोड़ा गया है। वहीं दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी बॉल पर भारत ने अक्षर के रूप में विकेट खो दिया। अक्षर महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन अय्यर के साथ अश्विन बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। अश्विन अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में तीन हजार रन से मात्र 69 रन दूर हैं।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।