• टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

  • अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

जिस चीज का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे, आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका और वेस्टइंडीज जाएगी। हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया है।

हैरानी वाली बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह  ऋषभ पंत और संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। वनडे वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए चहल की आखिरकार भारतीय टीम में वापसी हो गई है।

बता दे कि, शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। हालांकि, गिल रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जाएंगे। उनके अलावा रिंकु सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। जहां टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित, जायसवाल, कोहली जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं तो वहीं मीडिल ऑर्डर में शिवम, सूर्यकुमार, पंत, हार्दिक, जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब

2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं मिली है। इस बार जसप्रीत बुमराह का साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह देंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज एक बार टीम की गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत करते दिखेंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में एक बार फिर कुलचा यानि कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी नजर आ सकती है।

ये है भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

इस दिन भारत शुरू करेगा अभियान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 5 जून को मुकाबले से करेगी जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 9 जून को अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: क्या है ‘Stop Clock’ नियम ? जिसके तहत दोषी पाए जाने पर टीम को मिलेगी कड़ी सजा

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।