• भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट में मुंबई का वानखेड़े शामिल नहीं है।

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ क्रिकेट स्टेडियम है।

ये है भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, लिस्ट में मुंबई का वानखेड़े शामिल नहीं
भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड में सालों पहले शुरू हुआ क्रिकेट आज के दौर में पूरी दुनिया में छा चुका है। खासतौर पर भारत इसका हॉटस्पॉट बन चुका है। इसकी वजह यहां के फैंस हैं जो बड़ी संख्या में टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचते हैं। जब बात मैदान पर आने वाले फैंस की होगी तो उससे जुड़े क्रिकेट स्टेडियम का जिक्र होना भी लाजमी है। दुनियाभर में बड़े क्रिकेट स्टेडियम का जब भी नाम लिया जाता है उसमें ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और इंग्लैंड का लॉर्ड्स शामिल है। लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में ही है। आईए जानते हैं भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

फैंस के लिए बैठने की क्षमता के अनुसार, अहमदाबाद में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसकी विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं। गुजरात एसोसिएशन के तहत आने वाले इस स्टेडियम को 2016 के बाद नया रूप दिया गया जिसने मेलबर्न के 1 लाख की क्षमता वाले स्टेडियम को भी पीछे छोड़ दिया। आज के समय में नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत के अहम मैच हॉस्ट करता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुताबला इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता।

यह भी पढ़ें: कभी 12 करोड़ से भी ज्यादा थी सुनील नरेन की IPL सैलरी, अब स्टार ऑलराउंडर की भारतीय लीग से होती है बेहद कम कमाई

ईडन गार्डन

कोलकाता का एतिहासिक ईडन गार्डन भारत में मौजूद दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। 1864 में बने खूबसूरत स्टेडियम की क्षमता 88, 000 हजार है। ईडन गार्डन पहली बार साल 2001 में सुर्खियों में आया जब इस साल राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई थी। इस स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट का घर भी कहा जाता है।

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम

भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट में रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम तीसरे नंबर पर आता है। 2008 में उद्घाटन हुए इस स्टेडियम की 2021 में रिनोवेशन के बाद 66,000 क्षमता हो गई। यह स्टेडियम उस वक्त चर्चा में आया जब भारतीय टीम ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच मैच खेला। भले ही यहां ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच न हुए हो, लेकिन रायपुर का मैदान रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसे टूर्नामेंट खेले जाते रहे हैं।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के बड़े स्टेडियम की लिस्ट में शामिल है। पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखे गए यह स्टेडियम ऊप्पल इलाके में पड़ता है। यहां एक साथ 55,000 फैंस बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

ग्रीनफील्ड स्टेडियम

केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम देश के सबसे बड़े ग्राउंड की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। देश के पहले वातावरण फ्रेंडली स्टेडियम से मशहूर ग्रीनफील्ड की कुल क्षमता 55 हजार है। जबकि, मुंबई के फेमस वानखेड़े स्टेडियम में एक बार में 33,000 हजार फैंस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जब धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा पूरा चेपॉक स्टेडियम, कान बंद करने को मजबूर हो गए आंद्रे रसल

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।