• होम ग्राउंड चेपॉक में बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।

  • IPL 2024 के अपने पांचवें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंद दिया।

Watch: जब धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा पूरा चेपॉक स्टेडियम, कान बंद करने को मजबूर हो गए आंद्रे रसल
आंद्रे रसेल और एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) में क्रिकेट फैंस का एमएस धोनी (MS Dhoni) की बैटिंग देखने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। यह मजेदार पल चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में देखने को मिला। जब धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे, उस दौरान पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा।

आपको बता दें कि धोनी के लिए यह पहला मौका था, जब वह इस सीजन चेपॉक में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इससे पहले सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर दो मुकाबले खेले थे, लेकिन एक भी मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, घर के बाहर दिल्ली के खिलाफ बैटिंग करने उतरे धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

सीजन के 22वें मुकाबले में कोलकाता के 138 रनों का पीछा कर रही सीएसके ने बेहद आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि, फैंस का मान रखते हुए टीम के महज तीन विकेट गिरने के बावजूद धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंच गए। फिर क्या, स्टैड्स में मौजूद क्रिकेट की खुशी का ठिकाना नहीं था। थाला की मैदान पर एंट्री के दौरान सभी फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाने लगा जिसका परिणाम यह हुआ कि साउंड का स्तर अपने अधिकतम 125 डेसिबल तक पहुंच गया जो कान के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता। इतनी ज्यादा शोर सुन केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल (Andre Russel) अपने कान बंद करते दिखे।

यह भी पढ़ें: पहली बार बीच मैदान पर आग बबूला हुए शुभमन गिल, जानें किस कारण अंपायर पर बरस पड़े GT के कप्तान

यहां देखें वीडियो:

खास बात यह है कि रसल ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी भी डाली जिसमें कहा गया कि धोनी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी हैं।

Andre-Russel-Instagram-Story
आंद्रे रसेल की इंस्टाग्राम स्टोरी

बहरहाल, घर के बाहर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम महज 137 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में ही 141 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस सीजन कोलकाता की यह पहली हार रही। हालांकि, इससे अंक तालिका में कुछ खास असर नहीं पड़ा क्योंकि अब भी यह टीम दूसरे स्थान पर ही है। जबकि, सीएसके भी चौथे स्थान पर बरकरार है।

यह भी पढ़ें: ‘फैंस हर रोज गाली…’, RCB के फैनबेस पर दिनेश कार्तिक ने लगाया बड़ा आरोप

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।