• नेपाल पहुंची वेस्टइंडीज टीम का बेहद अजीबोगरीब तरीके से स्वागत किया गया।

  • नेपाल और वेस्टइंडीज की 'ए' टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

VIDEO: नेपाल पहुंची वेस्टइंडीज टीम का स्वागत देख चौंक जाएंगे आप, खुद लोडर में सामान लादते नजर आए खिलाड़ी
नेपाल क्रिकेट बोर्ड (फोटो: ट्विटर)

5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज की ‘ए’ टीम नेपाल पहुंच चुकी है। हालांकि, इससे पहले कि यह टी-20 सीरीज चर्चा में आए, नेपाल क्रिकेट बोर्ड की हरकत ने फैंस का ध्यान खींच लिया।

दरअसल, नेपाल दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम के खिलाड़ियों के सामान को ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर टेंपो खड़ी दिखी। इस दौरान कैरिबियन खिलाड़ी अपनe लगेज उसपर रखते नजर आए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद फैंस की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।

बहरहाल, ये बात किसी से छुपी नहीं है कि एशिया में महज भारत, पाकिस्तान के अलावा कुछ ही देश हैं जिनके यहां क्रिकेट का विस्तार अच्छी तरह से हुआ है। हाल के समय में नेपाल ने भी अपने देश में क्रिकेट को बढ़ावा देना चालू कर दिया है।

भले ही लगेज ढोने के लिए टेपों आई थी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी गई। CAN के प्रमुख अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थें। वहीं, खिलाड़ियों के लिए टूरिस्ट बसों की व्यवस्था की गई थी।

आपको बता दें कि नेपाली टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने आप को जांचने के लिए वेस्टइंडीज संग टी-20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 27 अप्रैल से होने वाली है। भले ही वेस्टइंडीज की ए टीम दौरे पर आई है, लेकिन इसमें भी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई प्रतिभाशाली युवाओं की भरमार है।

यह भी पढ़ें: उम्र सिर्फ एक नंबर है, पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर टांग क्रिकेट खेलते 83 वर्षीय खिलाड़ी ने साबित कर दी ये बात

यहां देखें वीडियो:

सीरीज की शुरूआत 27 अप्रैल को कीर्तिपुर के स्टेडियम में होगी। जबकि, दूसरा, तीसरा और चौथा टी-20 मुकाबला भी इसी मैदान पर क्रमश: 28 अप्रैल, 1 और 2 मई को होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 4 मई को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज ए का स्कॉएड

रोस्टन चेज (कप्तान), एलिक अथानाज़े (उप-कप्तान), फैबियन एलन, कदीम अल्लेने, जोशुआ बिशप, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मार्क डेयाल, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फ़ोर्डे, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श।

नेपाल का स्कॉएड

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, अनिल साह, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, दीपेन्द्र सिंह ऐरे, कुशल मल्ल, गुलशन झा, ललित राजबंशी, करणके.सी, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, अविनाश बोहरा, बिबेक यादव, आकाश चंद

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने कर दी पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की खुलेआम बेइज्जती! स्टार क्रिकेटर का सामने आया बड़ा बयान

टैग:

श्रेणी:: नेपाल वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।