भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। चार मैचों की इस हाई वोल्टेज श्रृंखला का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। बता दें, इस श्रृंखला के लिए मेजबानों ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, लेकिन भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश का चयन किया है। जाफर ने अपनी टीम में टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं दी है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को बतौर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को अपनी टीम में शामिल किया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि नागपुर की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी ऐसे में जाफर ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल किए हैं, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। जबकि हाल के मैचों में घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को पहले टेस्ट के लिए जाफर ने अपनी टीम से बाहर रखा है। पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक कुलदीप रिस्ट स्पिनर होने के नाते वैरायटी लाते हैं, इसलिए अक्षर को बाहर किया है। तेज गेंदबाजी के विकल्प के लिए जाफर ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को अपने अंतिम एकादश में जोड़ा है।
नागपुर टेस्ट के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
My India XI for First Test:
1. Rohit (c)
2. KL
3. Pujara
4. Virat
5. Shubman
6. Bharat (wk)
7. Jadeja
8. Ashwin
9. Kuldeep
10. Shami
11. SirajHard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.
What's your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2023
इस बहुचर्चित सीरीज में टीम इंडिया को स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी। गौरतलब है कि, पंत एक कार एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं, जो भारतीय मध्यक्रम के लिए बड़ी समस्या है।