• पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रांची टेस्ट में आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी को एमएस धोनी की जर्सी नंबर से जोड़ दिया है।

  • आर अश्निन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।

IND VS ENG: रांची टेस्ट में अश्विन की शानदार बॉलिंग का है धोनी कनेक्शन, वसीम जाफर ने बताई वजह
वसीम जाफर और एम एस धोनी (फोटो: ट्विटर)

Ranchi: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पंजा खोल दिया। रांची टेस्ट की पहली इनिंग में स्टार गेंदबाज को जहां 1 विकेट मिला तो वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने अंग्रेजों को धूल चटा दिया, जिनमें उनका शिकार ओली पोप, जो रूट, बेन डकक्ट जैसे बड़े खिलाड़ी भी रहे। धोनी के गढ़ में शानदार बॉलिंग करने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने चुटकी लेते हुए इसका क्रेडिट धोनी को ही दे दिया।

बता दें कि वसीम जाफर ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर रांची टेस्ट को लेकर मजेदार ट्वीट किया- “मैच रांची में है इसलिए अश्विन = 7 अक्षर।”  इस पोस्ट के बाद फैंस धोनी यानि थाला को लेकर मजेदार कमेंट करने लगे। एक ने लिखा- “थाला फॉर ए रिजन ।”  एक दूसरे X यूजर ने लिखा – “INDvENG- 7 letters इसलिए थाला फॉर ए रिजन।”  जबकि एक ने तो यहां तक लिख दिया कि “धोनी को क्लियर शैम्पू का ब्रांड एंबेसडर बनना चाहिए सभी संदेश साफ हैं क्योंकि सब कुछ उन्ही पर निर्भर है।”

यहां देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक का जश्न सैल्यूट के साथ क्यों मनाया? यहाँ जानिए वजह

दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से धोनी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। वजह है टीम इंडिया और आईपीएल में मिली उन्हें लगातार सफलताएं। उनकी कप्तानी में जहां भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया तो वहीं आईपीएल में भी उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 टाईटल जीते है। यही वजह है कि फैंस टीम की हर जीत पर धोनी के प्रेपूीरसेंस ऑफ माइंड और कप्तानी को क्रेडिट दे देते हैं। इस प्वाइंट से कई पूर्व खिलाड़ी असहमत नजर आते है लेकिन धोनी के फैंस तो सच्चे फैंस है। वे कहां पीछे हटने वाले। ऐसे में क्रिकेट फैंस अंग्रेजी में जहां भी 7 अक्षर वाले शब्द देखते हैं उसे एम एस धोनी के 7 अक्षरों से जोड़कर Thala for a reason कमेंट कर देते है।

बात रांची टेस्ट की

बता दें कि रांची टेस्ट में भारत पहली पारी में 46 रन से पीछे था, लेकिन दूसरी पारी भारतीय गेंदबाजों ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। आर अश्विन (5) और कुलदीप यादव (4) ने अंग्रजों की कमर तोड़ दी और महज 145 रन पर ऑल आउट कर दिया। यही वजह रही कि भारत को 200 रन से कम का टारगेट मिला।

देखें: ‘ऐ भाई हीरो नहीं बनने का यहाँ’, लाइव मैच में हिटमैन ने सरफराज की लगा दी क्लास

टैग:

श्रेणी:: वसीम जाफर

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।