• पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

  • वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होगा।

वसीम जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम; विकेटकीपर के तौर पर इस खिलाड़ी को किया शामिल
वसीम जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर)

भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बता दें, यह महामुकाबला 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के शेड्यूल का एलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा। वहीं, फैंस विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है। खास बात यह है कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन को भी जाफर ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है।

जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए जाफर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम चुनी। जाफर ने अपनी टीम में ओपनर्स के तौर पर धवन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया है।

ओपनर्स का चयन करते हुए जाफर ने कहा – “मेरे तीन ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन होंगे। भले ही शिखर धवन शुरुआती प्लेइंग इलेवन में नहीं हों, लेकिन मेरा मानना है कि बैकअप ओपनर के रूप में उनका होना टीम के लिए महत्वपूर्ण है।”

घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके जाफर ने मिडिल ऑर्डर को लेकर कहा कि “विराट कोहली की जगह को लेकर कोई शंका नहीं है। वह नंबर पर 3 पर ही उतरेंगे। चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को 4 पर जबकि केएल राहुल को 5 वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को नंबर 6 पर खेलते हुए देखना चााहूंगा।”

जाफर ने 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में 3 स्पिनर्स को जगह दी है। उन्होंने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के आलावा कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। तीन स्पिनरों को शामिल करने को लेकर जाफर ने कहा – “चूंकि वर्ल्ड कप में भारत में होना है इसलिए मैं 3 स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा।”

वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर जाफर ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपनी पसंद बताया। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “मेरी प्लेइंग XI में, मेरे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी होंगे। मैं दो सीमर्स – बुमराह और सिराज को रखना चाहूंगा।”

इसके अलावा जाफर ने अपनी टीम में शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन को चुना। संजू को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है।

वसीम जाफर की 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (रिजर्व विकेटकीपर)।

टैग:

श्रेणी:: वसीम जाफर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।