बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से जीतने के बाद, भारत अब दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है।
बता दें, इससे पहले जाफर ने नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भी भारत की प्लेइंग 11 चुनी थी। हालाँकि उन्होंने अक्षर पटेल को छोड़ दिया था और उनकी जगह कुलदीप यादव को चुना था लेकिन अब पहले मैच में अक्षर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद 44 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने अपनी टीम से कुलदीप को बाहर कर दिया है।
इसके अलावा जाफर ने केएल राहुल को हटाकर शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। साथ ही उन्होंने हाल ही में फिट हुए श्रेयस अय्यर को भी अपनी प्लेइंग टीम का हिस्सा बनाया है। बल्लेबाजी के अन्य विकल्प के रूप में जाफर ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएस भरत को एक बार फिर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जोड़ा है।
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के नायक रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी दूसरी भिड़ंत के लिए जाफर की टीम में जगह बनाई है। वहीं बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज एक फिर जाफर की पसंद बने हैं।
My India XI for Second Test:
Rohit (c)
Gill
Pujara
Kohli
Iyer
Bharat (wk)
Jadeja
Axar
Ashwin
Shami
SirajWhat's yours? #INDvAUS
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 15, 2023
दूसरी ओर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दिल्ली टेस्ट में वापसी की उम्मीद है। स्टार्क अभ्यास सत्र में नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे, जबकि जोश हेजलवुड का टीम में शामिल होना अभी भी संदिग्ध है ।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया पहले से ही श्रृंखला में 0-1 से पीछे है, ऐसे में वह आने वाला मुक़ाबला जीतकर शृंखला में बराबरी करने की कोशिश करेगा।