• लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हफीज के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए।

  • इंडिया महाराजास ने एशियन लॉयन्‍स के खिलाफ10 विकेट से जीत दर्ज की।

6, 6, 6- रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हफीज के छुड़ाए छक्के; देखें वीडियो
रॉबिन उथप्पा (फोटो: ट्विटर)

लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में इंडिया महाराजास(Indian Maharajas) ने एशियन लॉयन्‍स (Asian Loins) के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। महाराजास के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्‍पा और गौतम गंभीर ने 159 रनों की अटूट साझेदारी बनाकर मुकाबला को एकतरफा कर दिया। खासतौर पर उथप्पा ने इस मैच में पाकिस्तानी आल-राउंडर मोहम्मद हफीज की जमकर खबर ली।

महाराजास की पारी के नौवें ओवर में उथप्पा ने हफीज की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। खास बात यह रही कि यह तीनों छक्के उथप्पा ने एक ही दिशा में जड़े। हफीज ने उथप्पा को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जिसे उन्होंने पुल कर दिया। छोटी लेंथ की अगली गेंद को उथप्पा ने एक बार फिर उसी अंजाम तक पहुंचाया। इसके बाद हफीज ने राउंड द विकेट आने का फैसला किया लेकिन इस बार भी नतीजे में बदलाव नहीं हुआ और उथप्पा ने इस गेंद को भी मैदान के बाहर दर्शकों के बीच भेज दिया। रॉबिन के इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो यहाँ देखें:

बता दें, हफीज हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर टीम का हिस्सा थे। वह पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वहीं मैच की बात करें तो एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। लायंस की ओर से थरंगा ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। जबाव में महाराजास के लिए गंभीर और उथप्‍पा ने शानदार पारी खेली। उथप्‍पा ने 225 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए 39 गेंदों पर 88 रन जड़े। वहीं, गंभीर ने 36 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। 81 गेंद शेष रहते हुए इंडिया महाराजास ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टैग:

श्रेणी:: लीजेंड्स लीग क्रिकेट

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।