• ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ एक ऐसा छक्का जड़ा जिससे बाउंड्री के बाहर खड़ी कार पर डेंट पड़ गया।

  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ को 12 रन से हराया।

देखें: ऋतुराज गायकवाड़ के छक्के से बाउंड्री के बाहर खड़ी कार पर पड़ा डेंट, इन लोगों को हुआ 5 लाख का फायदा
ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में हैं। गायकवाड़ ने IPL 2023 में CSK के लिए लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सोमवार (3 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान ऋतुराज ने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं इस क्रम में ऋतुराज ने एक ऐसा छक्का जमाया जिससे बाउंड्री के बाहर खड़ी इनाम वाली कार पर डेंट लग गया।

दरअसल जब वह चेन्नई की पारी के दौरान लखनऊ के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे तो उस दौरान कृष्णप्पा गौतम के ओवर में ऋतुराज ने एक ऐसा छक्का जड़ा जो सीधे सीमा पार खड़ी टाटा की टियागो ईवी कार के दरवाजे पर जा लगा। वहीं ऐसे में अब कंपनी गेंद टकराने पर 5 लाख रुपये गरीबों को दान देगी। नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज द्वारा इस कार को गेंद से हिट कर दिया जाता है तो कर्नाटक के कॉफी प्लांट्स में काम कर रहे मजदूरों के उत्थान के लिए टाटा ग्रुप की ओर से 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

वीडियो यहाँ देखें:

मैच की बात करे तो चार साल बाद अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलते हुए चेन्नई ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 217 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम सात विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से गायकवाड़ के अलावा कॉन्वे ने 47, शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने क्रमशः 27-27 रन की पारी खेली। वहीं लखनऊ के लिए कायेल मेयर्स ने सबसे अधिक 53 रन की पारी खेलकर एक समय के लिए मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। हालांकि, बीच के ओवरों में एमएस धोनी ने स्पिनर्स से गेंदबाजी करा दबाव बनाया और अंत में तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।

टैग:

श्रेणी:: ऋतुराज गायकवाड़

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।