• पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान शिमरोन हेटमायर और सैम करन आपस में भिड़ गए।

  • IPL 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स 4 विकटों से हराया।

IPL 2023: बीच मैच में बल्ला उठाकर सैम करन को घेरने लगे शिमरोन हेटमायर; दोनों के बीच हुई जमकर बहसबाजी
बल्ला उठाकर सैम करन को घेरने लगे शिमरोन हेटमायर (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के अपने आखरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकटों से हरा दिया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने जितेश शर्मा, सैम करन और शाहरुख खान की जबरदस्त पारी की बदौलत 187/5 रनों का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले के दौरान गेंद और बल्ले के अलावा दो खिलाड़ी भी आपस में टकराते दिखे।

दरअसल, राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिमरोन हेटमायर पुल शॉट मारना चाह रहे थे लेकिन वह गति से मात खा गए और गेंद सीधे विकेटकीपर के पास चली गई। इस दौरान गेंदबाजी कर रहे पंजाब के सैम करन ने आउट की अपील की और अंपायर ने हेटमायर को कैच आउट करार दे दिया। इसके बाद हेटमायर ने फैसले को रिव्यू (DRS) किया, रिव्यू में साफतौर पर दिखा की गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं है, जिससे बल्लेबाज को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह नॉट आउट करार दिए गए। इसी दौरान गेंदबाज और बल्लेबाज की आपस में बहस हो गयी। दोनों के बीच हुई इस बहसबाजी यहीं नहीं रूकी बल्कि 19वें ओवर में जब करन अपने स्पेल का आखरी ओवर ले कर आए तब भी हेटमायर को उन्हें चिढ़ाते हुए देखा गया।

हुआ कुछ यूँ कि 19वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ा और इसके बाद वह करन को चिढ़ाने में जुट गए और तो और वह बल्ला उठाकर गेंदबाज के पास से घेरा बनाकर निकलते हुए नजर आए। हालांकि करन ने हेटमायर की इस स्लेजिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस पुरे वाक्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें, इस जीत के साथ राजस्थान ने अंक तालिका में 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं और अभी भी प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिन्दा रखी है। उनकी किस्मत का फैसला दूसरे टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहेगा।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।