IPL 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही पहुंच सकी। इस जीत के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं LSG को मिली इस जीत के बाद उनका अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक़ एक बार फिर चर्चा में है।
दरअसल, एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जब नवीन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब फैन्स की भीड़ ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने लगी। इस पर नवीन को दर्शको को भी दर्शको की ओर इशारा करते हुए देखा गया। विराट कोहली की नाम के शोर सुनके परेशान नवीन को दर्शको को ऐसा और करने के लिए उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया।
बता दें, आईपीएल के इस सीजन में एक मैच के दौरान नवीन की कोहली से तीखी बहस हुई थी। बाद में लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को भी कोहली से उलझते हुए देखा गया। इसके बाद से ही कोहली के फैंस नवीन और गंभीर पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
Lucknow crowd Teases Naveen ul haq with kohli kohli chants 😂🔥#ViratKohli pic.twitter.com/r3o7f5BHIr
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 17, 2023
मैच की बात करे तो मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 30 रन बनाने थे। 19वें ओवर में LSG कप्तान क्रुणाल पांडेय ने नवीन को गेंदबाजी सौंपी। इस दौरान नवीन ने 19 रन लुटा दिए। आखरी ओवर में महज 11 रन बनाने के लिए बचे और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे जबरदस्त बल्लेबाज थे। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए मोहसिन खान ने इस ओवर में केवल पांच ही रन दिए और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।