• IPL ने LSG vs RCB मैच के दौरान हुए विवाद पर बड़ी कार्रवाई की है।

  • मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर को आपस में भिड़ते हुए देखा गया।

LSG vs RCB मैच के दौरान विवाद पर IPL ने लिया कड़ा एक्शन; जानें किस पर लगा कितना जुर्माना
LSG vs RCB मैच के दौरान विवाद पर IPL ने लिया कड़ा एक्शन (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया। वहीं इस मुकाबले के बाद RCB के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और LSG के मेंटर गौतम गंभीर के बीच जमकर विवाद देखने को मिला। मैदान पर नोकझोंक की इस घटना के बाद IPL ने कोहली और गंभीर के अलावा लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ पर भी जुर्माना लगा दिया है।

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए जवाब में लखनऊ की टीम महज 108 रन पर ऑल आउट हो गई। लखनऊ एक के बाद एक विकेट खोती चली गई। इस दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे कोहली काफी जोश में नजर आए। मैच खत्म होने के बाद सबसे पहले कोहली और नवीन के बीच झड़प देखने को मिली। इसके बाद कोहली लखनऊ के बल्लेबाज़ काइल मायर्स के साथ चलते हुए बात करते नज़र आते हैं। तभी गंभीर की एंट्री होती और वह मायर्स का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। इस दौरान गंभीर मुड़कर कोहली को कुछ कहते दिखते हैं इसपर दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिलती है। बाकि के खिलाड़ी इस दौरान बीचबचाव करते हुए दिखे। इस पुरे वाक्या का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

हालाँकि अब आईपीएल ने विवाद में शामिल कोहली, गंभीर और नवीन उल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। आईपीएल की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोहली और गंभीर ने आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है और उन पर एक मैच की फ़ीस का जुर्माना लगाया गया है। बयान में यह भी बताया गया है कि दोनों दिग्गजों ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप स्वीकार किए हैं। वहीं नवीन पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने भी नियमों के उल्लंघन के आरोप को स्वीकार किया है।

आईपीएल की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में कहा गया,- “आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के ऊपर भी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मिस्टर कोहली और मिस्टर गंभीर दोनों ने अपनी गलती मान ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के ऊपर भी आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन उल हक ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है।”

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।