• लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कैमरे के सामने केएल राहुल को डांटते नजर आए।

  • आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेटों से रौंद दिया।

VIDEO: हैदराबाद से हार के बाद तिलमिलाए LSG के मालिक, कैमरे के सामने ही केएल राहुल पर निकाल दी भड़ास
LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में बीते बुधवार (8 मई) का दिन फैंस के लिए काफी मनोरंजक रहा। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए सीजन के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेटों से बड़ी मात दे दी। इसी के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 50 रन का योगदान दिया जिसमें 9 चौके शामिल थे। जवाब में हैदराबाद ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए 9.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर चेज कर लिया है। SRH की ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से कमाल किया। हेड ने 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 87 रन की जबरजस्त पारी खेली तो अभिषेक ने भी कदम से कदम मिलाते हुए 28 गेंदों में 75 रन ठोक डाले जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

हैदराबाद के खिलाफ मिली बुरी तरह से हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज दिखे। मैच खत्म होने के बाद वह कप्तान केएल राहुल के साथ बेहद गुस्से में बात करते नजर आए जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस का मानना है कि क्रिकेट में हार और जीत तो होती रहती है, लेकिन किसी स्टार भारतीय क्रिकेटर को कैमरे के सामने डांटना बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में बैठकर उठाए IPL 2024 के फाइनल मैच का मजा, जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

यहां देखें वीडियो:

लखनऊ के लिए आगे क्या?

इस हार के साथ लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। फिलहाल, LSG के 12 मैचों में 6 जीत की बदौलत 12 अंक है, जबकि नेट रनरेट भी -0.769 काफी खराब है। हालांकि, राहुल एंड कंपनी के पास टॉप-4 में जगह बनाने का अब भी मौका है। इसके लिए बाकी के सभी दो मैचों को लखनऊ को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगा तब जाकर 16 अंक हो सकेंगे। इसके साथ ही नेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें: इस वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो रहे हैं गौतम गंभीर, सामने आई बड़ी जानकारी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल केएल राहुल वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।