आईपीएल 2024 में बीते बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। सीजन के 65वें मैच में पंजाब ने 5 विकेट से बाजी मार ली। भले ही सैम करन की अगुवाई वाली टीम इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस जीत ने राजस्थान के लिए टॉप-2 में टूर्नामेंट खत्म करने को लेकर आशंका पैदा हो गई है। इसके अलावा पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर हो गया ।
बता दें कि पंजाब की जीत में हर्षल पटेल ने अहम भूमिका निभाई। अपने चार ओवर के स्पेल में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने बेस्ट गेंदबाज का खिताब जसप्रीत बुमराह से छीन लिया है। अब 13 मैचो में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने के चलते पर्पल कैप अब पटेल के नाम हो चुका है। बुमराह इस रेस में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज के इतने ही मैचों में 20 विकेट हैं।
पर्पल कैप लीडरबोर्ड में कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती भी आए गए हैं। युवा स्पिनर अब तक खेले 12 मैचों में 18 विकेट चटकाने की वजह से रेस में तीसरे पायदान पर है। इसके अलावा चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: युजवेंद्र चहल और खलील अहमद आते हैं जिन्होंने 17-17 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स तक, ये है सभी 10 आईपीएल टीमों के मालिक
ऑरेंज कैप की बात करें तो विराट कोहली का दबदबा अब भी बरकरार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बैटर ने 13 मैचों में 66 की औसत से 661 रन बना दिए हैं। फिलहाल, वह इस रेस में पहले आगे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब तक खेले 13 मैचों में 581 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। लीडरबोर्ड में ट्रैविस हेड तीसरे पायदान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ने अब तक खेले 11 मैचों में 533 रन जड़ दिए हैं। ऑरेंज कैप की होड़ में रियान पराग (11 मैच में 531 रन) और साई सुदर्शन (527) का भी नाम है। ये दोनों खिलाड़ी क्रमश: चौथें और पांचवें स्थान पर हैं।