• आईपीएल के सभी टीमों का मालिकाना हक बड़े -बड़े बिजनेस ग्रुप के पास है।

  • सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालिकन काव्या मारन हैं।

Photos: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स तक, ये है सभी 10 आईपीएल टीमों के मालिक
शाहरुख खान और काव्या मारन (फोटो: ट्विटर)

2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज के दौर में दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग बन चुका है। हर साल लगभग दो महीने खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरूआत आठ टीमों से हुई थी, लेकिन 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने से टीमों की कुल संख्या 10 हो गई। आज हम आपको बताएंगे, आईपीएल में खेलने वाली सभी टीमों का मालिकाना हक किसके पास है।

चेन्नई सुपरिकंग्स

N srinivasan
एन श्रीनिवासन (फोटो: ट्विटर)

पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपरिकंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन हैं। वह भारत के पूर्व बीसीसीआई प्रेसिंडेट रह चुके हैं।

मुंबई इंडियंस

Nita and Akash Ambani
नीता और आकाश अंबानी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है जिसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। हालांकि, पांच बार की आईपीएल ट्रॉफी चैंपियन टीम को उनकी वाइफ नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी चला रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

RCB Chairman Prathmesh Mishra
आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल की फेमस टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है। पहले इस फ्रेंचाइजी के मालिक विजय माल्या हुआ करते थे जब वो किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन थे। चूंकि, 2015-16 में किंगफिशर को दिवालिया घोषित कर दिया गया जिस वजह से इस टीम पर पूरा हक यूनाइटेड स्पिरिट्स का हो गया। टीम के चेयरमैन प्रेथमेश मिश्रा हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

parth jindal
पार्थ जिंदल (फोटो: ट्विटर)

दिल्ली कैपिटल्स को दो ग्रुप साथ मिलकर चलाते हैं। इसमें एक जीएमआर ग्रुप है जो इंफ्रास्ट्रक्टर और एविएशन में काम करती है तो दूसरा जेएसडब्ल्यू ग्रुप है जो भारत में स्टील और एनर्जी में काफी बड़ा नाम है। इन दोनों ग्रुप ही को पार्थ जिंदल संभालते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR Owner
शाहरूख खान और जूही चावला (फोटो: ट्विटर)

दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बड़े ग्रुप साथ मिलकर चलाते हैं। पहला रेड चिली एंटरटेनमेंट है जिसमें शाहरूख खान और जूही चावला शामिल हैं तो दूसरा मेहता ग्रुप जो बिजनेसमैन जय मेहता का है।

गुजरात टाइटंस

Siddharth Patel
सिद्धार्थ पटेल (फोटो: ट्विटर)

2022 में आईपीएल में एंट्री करने वाली गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक फ्रांसीसी कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ग्रुप के पास है। अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी उठाने वाली इस टीम के मालिक सिद्धार्थ पटेल है। टीम के CEO की जिम्मेदारी अरविंदर सिंह संभाल रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स

Sanjiv Goenka
संजीव गोयनका (फोटो: ट्विटर)

2022 में पहली बार आईपीएल खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का RPG ग्रुप मालिक है जिसके चेयरमैन संजीव गोयनका हैं। वह साल 2016 -17 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के भी मालिक रह चुके हैं।

पंजाब किंग्स

preity zinta
प्रीति जिंटा (फोटो: ट्विटर)

पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) का मालिकाना हक अभिनेत्री प्रीति जिंटा, बिजनेसमैन नेस वाडिया,  मोहित बर्मन और करण पॉल के पास है। पंजाब पूरे आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है क्योंकि कुल 17 सीजन में यह टीम महज दो बार प्लेऑफ में जा सकी है जबकि एक बार फाइनल खेली जिसमें हार मिली है।

राजस्थान रॉयल्स

Manoj Badale
मनोज बदाले (फोटो: ट्विटर)

राजस्थान रॉयल्स के मालिक बिजनेसमैन मनोज बदाले हैं। इस टीम ने शुरूआती 2008 आईपीएल सीजन जीता था।

सनराइजर्स हैदराबाद

kavya maran
काव्या मारन (फोटो: ट्विटर)

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिकाना हक फेमस सन टीवी ग्रुप के पास है जिसके चेयरमैन कलानिधि मारन हैं। हालांकि, टीम को संभालने की पूरी जिम्मेदारी उनकी बेटी काव्या मारन के कंधों पर है। वह हैदराबाद के मैचों में अक्सर स्पॉट होती हैं।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।