• केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखें गुणों के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

  • राहुल चोट के कारण आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके हैं।

केएल राहुल ने एम एस धोनी से सीखें गुणों का किया खुलासा; बोलें – ‘उनके लिए जंग में भी जा सकते हैं..’
केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही में सर्जरी करवाई है। राहुल इस वक्त लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं। हाल के दिनों में राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे थें। इस बीच राहुल को एक पॉडकास्ट पर कई सारे बयान देते हुए सुना गया। इस दौरान राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार कप्तानी की प्रशंसा करते हुए उनसे से सीखें गुणों के बारे में बात की है।

रनवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब शो पर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी मेरे पहले कप्तान थे। मैंने उनसे काफी सीखा है। वह हर एक इंसान के साथ बहुत अच्छे रिलेशनशिप बनाते हैं। जहां लड़के आपके लिए लड़ेंगे और आपके साथ रहेंगे – यही सब मैंने उनसे सीखा है।”

राहुल ने आगे कहा, “पहला विचार जो आपको मिलता है आप हमेशा उस पर सवाल उठाते हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी सवाल नहीं उठाया। अगर उन्हें किसी चीज को लेकर अच्छा महसूस होता है तो वे कभी उस पर सवाल नहीं उठाते और ना ही अनुमान लगाते हैं। उन्होंने वही किया भले वह अच्छा गया हो या नहीं गया हो। जिससे उन्हें कई तरह से मदद मिली है। लोग उस दौरान इस चीज को समझ नहीं पाए थे लेकिन उन्होंने अपने हौसले पर भरोसा किया और उनको वो नतीजे मिले।”

बता दें, कि राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह चोट की वजह से 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होने वाले उस फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

टैग:

श्रेणी:: केएल राहुल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।