• लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवीन-उल-हक की ड्रेसिंग रूम स्पीच।

  • IPL 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।

IPL 2023: ड्रेसिंग रूम में टीम को मोटीवेट करते नजर आए नवीन-उल-हक; सामने आया वीडियो
ड्रेसिंग रूम में टीम को मोटीवेट करते नजर आए नवीन-उल-हक (फोटो: ट्विटर)

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने शनिवार (13 अप्रैल) को IPL 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। वहीं मैच के बाद LSG के खिलाड़ी नवीन-उल-हक ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम को मोटीवेट करते नजर आए।

दरअसल, लखनऊ के लिए यह जीत प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने की के लिए बेहद जरुरी थी और जब नतीजा उनके पक्ष में रहा तब लखनऊ का पूरा खेमा उत्साहित नजर आया। ऐसे में जीत के बाद जब ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम इकट्ठी हुई तब LSG के कोच एंडी फ्लावर ने नवीन को जीत पर टीम के लिए बोलने और उन्हे मोटीवेट करने को कहा। इसके बाद नवीन साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। साथ ही उन्होंने आने वाले 2 लीग मैच में मोमेंटम बरकरार रखने को कहा। नवीन की बातें सुन वहाँ मौजूद मेंटर गौतम गंभीर समेत सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखे।

बता दें, विराट कोहली से IPL मैच के दौरान विवाद के बाद से नवीन काफी सुर्खियों में हैं। हालाँकि पिछले कई मैचों से नवीन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। क्विंटन डी कॉक के आने से इस गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ रहा है।

वीडियो यहाँ देखें:

इस जीत के साथ ही LSG आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथा स्‍थान हासिल कर लिया है। उसकी 12 मैचों में यह छठी जीत रही। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैचों में सात शिकस्‍त सहने के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है। बताते चले कि अब इस टूर्नामेंट का आखरी लीग चरण चल रहा है। ऐसे में टीमों के जीत बेहद महत्वपूर्ण है।

टैग:

श्रेणी:: नवीन-उल-हक

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।