• दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज करने के लिए एमएस धोनी से मिली टिप्स का खुलासा किया है।

  • आईपीएल 2021 का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था।

जब दीपक चाहर के लव गुरु बन एमएस धोनी ने बताया जया को प्रपोज करने का सही मुहूर्त; जानें यह मजेदार किस्सा
जब दीपक चाहर के लव गुरु बन एमएस धोनी ने बताया जया को प्रपोज करने का सही मुहूर्त (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। एम एस धोनी की अगुवाई में CSK अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है। इन सबके बीच CSK के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

दरअसल, चाहर ने बताया है कि पत्नी जया भारद्वाज को पहली बार खुले मैदान में प्रपोज करने के आईडिया में धोनी का हाथ था। बता दें, IPL 2021 के एक मैच में जब पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई की टीम आमने सामने थी तब दीपक ने जया को बीच स्टेडियम में प्रपोज किया था। दीपक के प्रपोजल से जया हैरान रह गई थी। हालाँकि जाया ने दीपक को हाँ कर दिया। उस दौरान इस जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी। उस प्यारे लम्हे को याद कर दीपक ने हाल ही में लोकप्रिय एंकर गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में बातचीत के दौरान मजेदार कहानी सुनाई।

शो में दीपक ने बताया कि वो आईपीएल 2021 के फाइनल के दौरान जया को प्रपोज करना चाहते थे, क्योंकि यह एक शानदार अवसर होता। लेकिन कप्तान धोनी ने उन्हें सलाह दी कि वे इसके बारे में ज्यादा न सोचें, और खेल पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए प्लेऑफ से पहले ये काम पूरा कर लें।

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के एक एपिसोड में दीपक को कहते हुए सुना गया – “माही भाई ने मुझसे कहा मैं क्वालीफ़ायर से पहले जया को प्रपोज कर दूं ताकि मैं प्लेऑफ के मैचों में अपना फोकस लगा सकूं, और फिर 7 तारीख मेरी और माही भाई की भी पसंदीदा है।”

बताते चले कि आईपीएल 2021 दीपक के लिए बेहद ख़ास रहा। इस सीजन उन्हें अपना जीवनसाथी भी मिल गया और उनकी टीम ख़िताब भी अपने नाम कर ली। इसके बाद जून 2022 में दीपक और जाया आगरा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान शादी के बंधन में बंध गए।

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।