• पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दो युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का भावी कप्तान बताया है।

  • गावस्कर ने अंजिक्य रहाणे को टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये दो खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान; सुनील गावस्कर का चौंकाने वाला बयान आया सामने
सुनील गावस्कर ने दो युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का भावी कप्तान बताया है (फोटो: ट्विटर)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में हैं। रोहित की कप्तानी पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों की माने तो आगामी वेस्टइंडीज दौरे के बाद बीसीसीआई किसी नए खिलाड़ी को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप सकती है। इसी बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है जो भविष्य में भारतीय टीम का कमान संभाल सकते हैं।

दरअसल, गावस्कर ने कहा है कि रोहित के बाद शुभमन गिल या अक्षर पटेल टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन और अक्षर को मौजूदा टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए, ताकि इन खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर तैयारी करने और अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीखने का समय मिल सके। इसके अलावा गावस्कर ने कप्तान के तौर पर ईशान किशन के नाम का भी जिक्र किया।

बता दें, टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में गावस्कर का मानना ​​है कि रहाणे को उप-कप्तान बनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया जाता तो यह भविष्य के लिए बेहतर होता।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा “फ्यूचर में कप्तानी के लिए पहले दावेदार तो शुभमन गिल हैं और दूसरे दावेदार अक्षर पटेल हैं, क्योंकि वो हर एक मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। मेरी राय में ये दो कैंडिडेट हैं। अगर अन्य कोई प्लेयर है तो फिर इशान किशन हो सकते हैं लेकिन उसके लिए सबसे पहले उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी।”

बताते चले कि शुक्रवार (23 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे की कप्तानी रोहित को सौंपी गई है। वहीं टेस्ट के उप कप्तान रहाणे हैं जबकि वनडे में हार्दिक पंड्या उप कप्तान के रोल में होंगे।

टैग:

श्रेणी:: सुनील गावस्कर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।