• आईपीएल 2024 प्लेऑफ में जाने के लिए रॉयल चेंलजर्स बेंगलुरू की उम्मीदें जिंदा है।

  • इस सीजन आरसीबी ने अब तक खेले 11 मुकाबलो में चार में जीत दर्ज की है।

IPL 2024: प्लेऑफ के करीब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, क्वालिफाई करने के लिए करना होगा ये काम
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में जहां एक समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर थी, लेकिन बैक टू बैक तीन जीत ने उम्मीदें जिंदा कर दी है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 विकेट से जीता था। एकतरफा मिली जीत की वजह से बेंगलुरू Points Table में लंबी छलांग लगाते हुए सांतवें स्थान पर पहुंच गई। आरसीबी के अब कुल खेले 11 मैचों में 4 जीत की बदौलत 8 अंक हो गए हैं जिससे प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। अब फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है। आज हम आपको बताएंगे, इस स्थिति से बेंगलुरू को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा।

शर्त 1: आरसीबी को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए पहली शर्त है उसे अपने बाकी बचे सभी तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। तब जाकर बेंगलुरू 14 अंकों के साथ लीग स्टेज खत्म कर पाएगी। फिलहाल, टीम का नेट रनरेट -0.049 काफी खराब जो आगे चलकर बेहतर हो सकता है। आरसीबी का आने वाले मैचों में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स से सामना होगा।

यह भी पढ़ें: कितनी है यशस्वी जायसवाल की सैलरी? आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप

शर्त 2: खास बात यह है कि आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने सभी मैच जीतने काफी नहीं होंगे। इसके अलावा इस टीम को उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने बाकी मैचों में एक से ज्यादा न जीत पाए। तीनों ही टीमों के फिलहाल 12 अंक है।

शर्त 3: इसके अलावा आरसीबी को चाहिए कि दिल्ली कैपिटल्स भी बाकी बचे में तीन मैचों में दो से ज्यादा न जीत पाए। जब जाकर दिल्ली की टीम भी 14 अंक के भीतर लीग स्टेज खत्म करेगी और फिर क्वालिफिकेशन नेट रनरेट पर जाएगा।

कुल मिलाकर कहें तो, इस स्टेज से आरसीबी के लिए टॉप-4 में जगह बनाना मुमकिन है, लेकिन इसके लिए जरूरी है बाकी की टीमों आरसीबी का समीकरण खराब न करे। हालांकि, इस सीजन में बेंगलुरू को एक और हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन है? टॉप-5 की लिस्ट में धोनी-विराट शामिल नहीं

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।