• साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान एबी डीविलियर्स ने संन्यास से वापसी की अपनी खबरों को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।

  • डीविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था।

वापस मैदान पर आ इन दो भारतीय खिलाड़ी को चुनौती देना चाहते हैं एबी डीविलियर्स; किया चौंकाने वाला खुलासा
एबी डीविलियर्स ने संन्यास से वापसी की अपनी खबरों को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है (फोटो: ट्विटर)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने 19 नवंबर, 2021 को खेल के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डिविलियर्स ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल कर खूब नाम कमाया। इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने भारतीय फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। यही कारण था कि उनके संन्यास के वक्त भारतीय फैंस की इमोशनल प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इसी बीच डीविलियर्स ने संन्यास से वापसी की खबरों को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, 39 वर्षीय डीविलियर्स ने बताया है कि वो अभी भी क्रिकेट खेल सकते हैं। हालाँकि अब उनके अंदर पहले जैसा जोश नहीं रह गया है। डीविलियर्स के मुताबिक अगर वो वापसी करते हैं तो फिर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के साथ तुलना किया जाना पसंद करेंगे।

जियो सिनेमा पर अपने वापसी को लेकर बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा “मैं निश्चित तौर पर अभी भी खेल सकता हूं लेकिन अब अंदर वो आग नहीं बची है। आपको हमेशा बेस्ट देना होता है। अगर मैं वापसी करूं तो फिर अपने बेस्ट पर होना चाहता हूं और मैं सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के साथ तुलना किया जाना पसंद करुंगा।”

डीविलियर्स ने आगे कहा “अगर आप साल में सिर्फ तीन महीने ही क्रिकेट खेलते हैं तो फिर अपना बेस्ट नहीं दे सकते हैं। आप भले ही बाकी बचे 9 महीने तक प्रैक्टिस करते रहें लेकिन मैच प्रैक्टिस से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। इसका कोई चांस ही नहीं है।”

बता दें, नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से संन्यास लेने से पहले डीविलियर्स ने साल 2018 में 34 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। करीब 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं। बताते चले किइस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कुल 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 8765, 9577 और 1672 रन बनाए हैं।

टैग:

श्रेणी:: एबी डिविलियर्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।