• आरसीबी के डब्लूपीएल 2024 के फाइनल में जाने पर पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

  • 15 मार्च को खेले गए डब्लूपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने डिफेंडिंग चैपियंस मुंबई इंडियंस को रौंद दिया।

WPL 2024: RCB के फाइनल में पहुंचने पर गदगद हुए एबी डिविलियर्स, महिला खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल
एबी डीविलियर्स (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आखिरकार महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के फाइनल में जगह बना ली है। चूंकि, आरसीबी ने डब्लूपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, ऐसे में पूरा क्रिकेट खेमा महिला खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाने के लिए बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में मिस्टर 360 कहे जाने वाले मेंस आरसीबी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। डीविलियर्स ने एलिस पेरी समेत सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि RCB ने शुक्रवार (15 मार्च) को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैपियंस मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी एक समय 23 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक छोर संभाले रखा। पेरी ने 50 गेंदों में 66 रन की जुझारू पारी खेली, जिसमें 8 चौकें और 1 छक्का शामिल था। उनकी पारी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में 135 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर कैच आउट हो गई जिससे मैच बेंगलुरू की तरफ पलट गया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और हाथ में 6 विकेट शेष थे, लेकिन फिर भी MI नहीं जीत सकी।

यह भी पढ़ें:  RCB को मिला WPL 2024 के फाइनल का टिकट, एलिमिनेटर मुकाबले में स्मृति मंधाना की टीम ने मुंबई इंडियंस को दी करीबी शिकस्त 

‘डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया’- डीविलियर्स

आरसीबी के पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स ने कहा, “टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। एलिस पेरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरे सीजन के दौरान वो ऐसा ही परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं। आरसीबी ने दबाव वाले पलों में बेहतर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब बस एक और मैच और एक और जीत बची है।”

आपको बता दें कि डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में आरसीबी के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी। इससे एक बात तय है कि 2024 डब्लूपीएल सीजन में नया चैंपियन मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के अलावा ये छह अन्य खिलाड़ी भी रह चुके हैं RCB के कप्तान, लेकिन टीम को नहीं मिली सफलता; यहां देखें सूची

टैग:

श्रेणी:: एबी डिविलियर्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।