• बीसीसीआई ने आगामी 19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

  • एशियन गेम्स में पुरुष प्रतिस्पर्धा 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।

Asian Games: शिखर धवन नहीं इस खिलाड़ी के नेतृत्व में भारतीय टीम घोषित; जाने किसे-किसे मिली जगह
भारतीय टीम घोषित (छवि स्रोत: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी 2023 एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।15 सदस्यीय टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। बीसीसीआई द्वारा घोषित इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। बता दें, एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन में आयोजित होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि एशियाई खेलों के लिए शिखर धवन को बतौर कप्तान चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम धवन का चयन नहीं हुआ। आगामी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में अधिकतर आईपीएल स्टार्स को शामिल किया गया है, जिसमें रिंकू सिंह, प्रभसिमरन और जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप भी होना है। ऐसे में इस ऐसियाई इवेंट में सीनियर खिलाड़ियों को नहीं भेजा जा रहा है। कुल मिलाकर एशियाई खेलों के लिए उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो विश्व कप के लिए टीम मैनेजमेंट की योजना में नहीं हैं।

एशियाई खेलों के लिए भारत की पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

बताते चले कि यह तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा। ऐसे में भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वो अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाए।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।