• भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

  • इससे पूर्व चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

भारत के लिए चार T20I खेलने वाले इस खिलाड़ी को BCCI ने बनाया चीफ सेलेक्टर; जानें इनके बारे में सबकुछ
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर के लिए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को चुन लिया है। बता दें कि पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में कई गोपनीय बातों का खुलासा किया और चर्चाओं में रहे। चेतन ने बाद में तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह पद खाली पड़ा था। ऐसे में बीसीसीआई की क्रिकेट कमिटी अडवाइजरी (CAC) के सदस्यों ( सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे) ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया और बतौर पुरुष चयन समिति अध्यक्ष नियुक्त कर लिया।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी में लिखा कि, “सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा और श्री जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से उक्त पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की है और उनके नाम पर मुहर लगा दी है। अपने क्रिकेट करियर के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियाँ भी निभाईं थी। समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर को चुना है।”

बीसीसीआई ने आगे लिखा कि, “भारत के पूर्व ऑलराउंडर अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था।”

बताते चले कि, अगरकर साल 2017 से 2019 तक घरेलू क्रिकेट में मुंबई की चयन समिति के अध्यक्ष रहे चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, लेकिन गुरुवार को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐलान का दिया था कि अगरकर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन अब उनके कोचिंग स्टाॉफ का हिस्सा नहीं होंगे।

टैग:

श्रेणी:: बीसीसीआई

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।