• एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत ने यूएई को हरा दिया।

  • इंडिया ए के कप्तान यश धुल ने ठोका तूफानी शतक।

21 बॉउंड्री लगा चमके भारतीय कप्तान, एशिया कप में इंडिया ए को दिलाई जबरदस्त जीत
यश धुल ने ठोका तूफानी शतक (फोटो: ट्विटर)

श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले मैच में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में यूएई (UAE) को 8 विकेट से करारी मात दी है। भारत के लिए कप्तान यश धुल ने बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं गेंद से हर्षित राणा ने प्रभावी स्पेल डालते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

भारतीय कप्तान धुल ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 175 रन ही बना सकी। यूएई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अंश टंडन 5 और लवप्रीत सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर तेज पारी खेल रहे अर्यांश शर्मा ने 38 रनों का अहम योगदान दिया।भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की आधी टीम को 66 रन पर समेट दिया लेकिन छठे विकेट के लिए कप्तान चिदंबरम और मोहम्मद फराजुद्दीन के बीच 80 रन की अहम साझेदारी हुई। चिदम्बरम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये तो फराजुद्दीन ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। हालाँकि ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 8 और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान ढुल और निकिन जोस के बीच 138 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। निकिन ने 53 गेंदों पर 41 रन बनाये तो यश ने 84 गेंदों पर 108 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। यश ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 20 चौके और 1 छक्का जड़ा। बताते चले कि 28.3 ओवर में टीम इंडिया ने 179 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

भारत अपना अगला मुकाबला 17 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और उसके बाद लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 जुलाई को भिड़ेगी।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।