• पाकिस्तान के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत-पाक 2023 विश्व कप मैच से पहले विवादास्पद बयान दिया है।

  • वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

‘भारतीय मुसलमान विश्व कप में पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे’ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान आया सामने
राणा नावेद-उल-हसन ने आगामी 2023 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है।

क्रिकेट जगत द्वारा भारतपाकिस्तान की भिड़ंत को बेहद पसंद किया जाता है। ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों ने वर्षों से राजनितिक टकराव के कारण एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय मैच नहीं खेला है। विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में ही भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता है। ऐसे में आगामी 2023 विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ने आगामी 2023 विश्व कप में बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है।

दरअसल, नावेद-उल-हसन ने कहा है कि भारतीय मुसलमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे। 45 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने ये बातें चर्चित नादिर अली के पॉडकास्ट में कही। बता दें, नावेद पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

नादिर अली पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान जब नावेद से पूछा गया कि 2023 विश्व कप में कौन सी टीम पसंदीदा के रूप में शुरुआत करेगी और पाकिस्तान को कितना समर्थन मिलेगा, तो 45 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने उत्तर दिया:

“इंडिया की टीम जब इंडिया में खेल रही होती है, तो वही जीतने की प्रबल दावेदार होगी। पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है। अच्छा मैच होगा। क्राउड का जहां तक मामला है, तो मुझे लगता है कि वहां मुसलमान बहुत ज्यादा हैं। हमें उनकी तरफ से भी सपोर्ट मिलेगा। इंडियन मुसलमान हमें बहुत सोपर्ट करते हैं। मैं वहां दो सीरीज खेला हूं, अहमदाबाद और हैदराबाद में।”

उन्होंने आगे कहा, “हम भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेले हैं। इंजमाम-उल-हक आईसीएल में कप्तान थे। उसमें हमें बड़ा सपोर्ट मिला। हम दुनिया की सारी टीमों के साथ खेले। वहां पर जो क्राउड होता है, वो सपोर्ट करता है। हमें उम्मीद है कि अच्छा टकराव होगा।”

बता चले कि विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों का ऐलान हो चुका है। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके तहत हर एक टीम को सभी अन्य टीमों के साथ एक – एक लीग स्टेज का मैच खेलना होगा। इस महामुकाबले का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होना है।

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।