• बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

  • 10 महीने बाद एक्शन में दिखेंगे बुमराह।

IRE vs IND: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जसप्रीत बुमराह को मिली टीम की कमान
जसप्रीत बुमराह (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत का कप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि बुमराह करीब 10 महीने बाद एक्शन में नजर आएंगे। गौरतलब है कि वो बैक इंजरी की सर्जरी के बाद रिहैवे कर रहे थे। बता दें, बुमराह की कप्तानी वाली इस टीम में रिंकू सिंह समेत कई आईपीएल स्टार्स को शामिल किया गया है।

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मैच 18 से 23 अगस्त तक मालाहाइड में खेले जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने लम्बे समय बाद वापसी कर रहे बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी दी है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। रिंकू के आलावा बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा का नाम भी शामिल है। कुल मिलाकर आगामी आयरलैंड दौरे के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है और युवाओं के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि संजू सैमसन एक अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर इस टीम का हिस्सा हैं।

वहीं गेंदबाजी विभाग में अनुभवी बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें, जहाँ एक ओर बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला सितम्बर 2022 में खेला था। वहीं प्रसिद्ध भी लम्बे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर थे। उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच अगस्त 2022 में खेला था। वह भी कमर की चोट से जूझ रहे थे।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ये भी पढ़ें: लाइव मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव को कहा ‘कचरा’; वीडियो आया सामने

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।