• पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • कोहली ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

टीम इंडिया में हो रहे प्रयोग को लेकर पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली का भी हुआ जिक्र
टीम इंडिया में हो रहे प्रयोग को लेकर पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया (फोटो: ट्विटर)

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup) में अब 50 से भी कम दिन शेष बचे हैं, लेकिन भारतीय टीम इस वक्त कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। अभी तक टीम का चौथे नंबर का खिलाड़ी तय नहीं हुआ है। टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों की चोट चिंता का सबब बनी हुई है। कुल मिलकर अभी तक भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं माना जा रहा है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

दरअसल, लतीफ का मानना है कि अगर विराट कोहली को कप्तानी से ना हटाया जाता तो फिर आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार होती। लतीफ ने ये भी कहा कि ज्यादा प्रयोग करने की वजह से भारतीय टीम को उसका नुकसान उठाना पड़ा।

राशिद लतीफ के मुताबिक कप्तानी में बदलाव और प्रयोग की वजह से टीम इंडिया रास्ता भटक गई है। उन्होंने Cricket Baaz यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा – “अगर उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता तो फिर इस बार वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार होते। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई सारे खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किए। अगर हम उनकी बैटिंग की बात करें तो मिडिल और लोअर ऑर्डर में किसी भी नए खिलाड़ी को सेट होने ही नहीं दिया गया और टीम लगातार चेंज करती रही। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी से वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में नहीं है।”

बता दें, विराट ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था। हालाँकि अब तक रोहित की कप्तानी में भी टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंटों में नाकाम रही है। बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

यह भी पढ़ें: पांच खिलाड़ी जो विश्व कप 2023 में भारत के लिए नंबर 4 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी, देखें पूरी लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।