• विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

  • बुमराह आगामी आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

‘अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे तो हम हार जाएंगे…’, विश्व कप से पहले पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
जसप्रीत बुमराह (फोटो इंस्टाग्राम)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। हालाँकि अब उन्होंने आगामी आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) के लिए बतौर कप्तान टीम में वापसी की है। इस दौरे पर बुमराह की फिटनेस पर खास नजर रहेगी, देखा जाएगा कि वह आगामी वनडे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिट हैं या नहीं। इसी बीच दाएं हाथ के इस तेज को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

दरअसल, कैफ ने कहा है कि अगर बुमराह वर्ल्ड कप तक नहीं फिट हो पाते हैं और इस टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी। कैफ का मानना है कि भारतीय टीम के पास बुमराह का कोई दूसरा विकल्प ही नहीं है और इसी वजह से उनका खेलना बेहद जरूरी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक इवेंट के दौरान कैफ ने कहा – “जो खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं, भारतीय टीम का भविष्य वर्ल्ड कप में काफी कुछ उनके ऊपर डिपेंड करेगा। जसप्रीत बुमराह काफी लंबी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और हमें पता लगेगा कि वो कितने फिट हैं। अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना है तो फिर जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो फिर हम हार जाएंगे, जैसा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था। हमारे पास बुमराह का कोई बैकअप ही नहीं है।”

बता दें, इस साल की शुरुआत में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी और वो पिछले कुछ महीनों से रिकवरी कर रहे हैं। विश्व कप इस साल सितंबर-अक्टूबर में भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है, ऐसे में भारत के लिए बुमराह की पूरी फिटनेस और फॉर्म हासिल करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें – IRE vs IND: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जसप्रीत बुमराह को मिली टीम की कमान

टैग:

श्रेणी:: जसप्रीत बुमराह

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।